Posted on
03 Oct 2025
न्याय, धर्म, सामाजिक कल्याण की आदर्श गौरवशाली विभूति महारानी अहिल्याबाई होड़कर महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित सनदी लेखाकार CA श्री किशोरीलाल बिन्द जी
मुंबई - गौरतलब है आज मुंबई महाराष्ट्र राज्य में हमारे समाज के लोकप्रिय और बहुचर्चित वशिष्ठ समाजसेवी सनदी लेखाकर CA श्री किशोरीलाल बिन्द जी को उनके कार्याओं से सर्वसमाज के बंधुओ द्वारा आदर - सम्मान मिलता आ रहा है।जय महाराष्ट्र पत्रकार
संघ, वृत्तपत्र कवि, लेखक महासंघ एव दैनिक झुंजार लेखनी द्वारा
आयोजियत न्याय, धर्म, सामाजिक कल्याणकारी नीतिओं को धरातल पर
लानेवाली मालवा की गौरवशाली विभूति महारानी अहिल्याबाई होड़कर जी की 300वीं जयंती पर CA - श्री किशोरीलाल बिन्द जी को महारानी अहिल्याबाई होड़कर महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार से
सम्मानीत किया गया ।
इस समारोह में महाराष्ट्र अलग अलग विभागों के प्रतिनिधी
गण, समाजसेवी, लेखक, कवि, पत्रकार संघ की उपस्तिथि
रही ।
बिन्द समाज विकास संघ अपने राष्ट्रीय
वित्तिय सालाहकार सनदी लेखाकर CA - श्री किशोरीलाल बिन्द जी को प्राप्त इस सम्मान की बहुत बहुत बधाई देता
है। आशा करता है कि इसी तन्मयतापूर्वक समाजहित के लिए सदैव कार्य करे ।
सरोज_कुमार_केवट
मीडिया प्रभारी - बिन्द समाज विकास संघ
Like
Tweet
Share